Static और Dynamic Website के बारे में Hindi में सीखे 447
- Published at :
May 15, 2019
- Posted By :
Priyank Dadhich
Hello Students
Static Website – Static Website यानी ऐसी Website के बारे में कुछ जानकारी हो जो किसी Company की Information , या कोई ऐसी Company जो हमे कुछ जानकारिया देती हो और उस जानकारी को Change नहीं किया जा सके वो एक बार Information डालने के बाद फिक्स हो। वो Static Website होती है| Static Site बनाने मैं आसान होती है| Static Site को Update करने के लिए आपको Web Developer की आवश्यकता पड़ती है| Static Websites होस्ट करने में इतनी महंगी नहीं पड़ती है क्यों की इसमें हमे Database की जरूरत नई पड़ती है | Static Site को लोग इतना पसंद नहीं करते क्यों की इसमें Information हमेशा रुकी हुई रहती है | ये Static Website होती है|
Dynamic Website – Dynamic Website वह आपकी Website के लिए Server या Language का Use करने के लिए Dynamic Website की Website पर Login करने के लिए Direct किया जाता है, यहां तक कि किसी भी Image को Upload किया जा सकता है। या कुछ Websites पर कुछ ख़रीदा या बेचा जाता है तो वह Website Dynamic Website होती है | Dynamic Site एक Functional होती है इसलिए थोड़ी आसानी से इसे Develop नहीं किया जा सकता है क्यों की ये बहुत Hard होती है | Dynamic Site में चेंज खुद Developer आसानी से कर सकता है| Dynamic Website में Database की बहुत ज्यादा जरूरत होती है क्युकी Dynamic Site में Information Change होती रहती है इसीलिए ये थोड़ी Costly होती है | और लोगो को भी ऐसी ही Website पसंद है जिनकी Information Update होती रहती है |
Job Oriented Diploma Programme for Graduate & Undergraduate Students
Join Job oriented computer Diploma programme and learn practical skills from industry experts. Join the best.. Be Ready for Industry..
Infonic Training & Development Center