Quick Helpline : +91-9782860519

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने ?

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने ?

Infonic Solutions March 18, 2021

सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने – दोस्तों जैसे कि आप लोग जानते हैं कि आज के time में ब्लॉगिंग करने वाली की संख्या धीरे धीरे बढ़ती जा रही है। एक time था जब ब्लॉगिंग करने वाले लोग बहुत ही कम थे। यही कारण था कि ब्लॉगिंग करने वाले लोग बहुत ही आसानी से success हो जाते थे। पर आज के time में ब्लॉगिंग करना तो आसान है पर ब्लॉगिंग में success होना बहुत ही कठिन है ।

क्या आप ब्लॉगिंग में success होना चाहते हैं। अगर आपका उत्तर हां है तो यह article आपके लिए बहुत ही useful होने वाला है। अगर आप एक successful ब्लॉगर बनना चाहते है। तो आज हम आपको इस article के माध्यम से ब्लॉगिंग में success होने के टॉप 10 secret tips बताऊंगा। जिन्हें आप फॉलो करके एक successful ब्लॉगर बन सकते हैं।

आज के time में अगर 100 व्यक्ति start करते हैं तो उनमें से केवल दो या तीन व्यक्ति ब्लॉगिंग में success हो पाते हैं। क्योंकि ब्लॉगर बनना तो आसान है पर एक successful ब्लॉगर बनना बहुत ही कठिन है। क्योंकि अधिकतर ब्लॉगर ऐसी बहुत सारी गलतियां करते हैं। जिनकी वजह से उन्हें ब्लॉगिंग में success नहीं मिलती है। इसीलिए आज हम आपको ब्लॉगिंग में  success होने का  secret tips बताऊंगा। यह secret tips बहुत ही useful साबित होंगे।

Successful ब्लॉगर बनने के टॉप 10 Secret Tips

आइए अब हम आपको इस articl के माध्यम से टॉप 10 ब्लॉगिंग secrer tips के बारे में बताएंगे। जिनको आप follow करके बहुत ही आसानी से एक successful ब्लॉगर बन सकते हैं।

1 – रेगुलर पोस्ट publish करें

अगर आप ब्लॉगिंग में success होना चाहते हैं। और आप successful ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप रोजाना अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर article publish करें। इसके लिए आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रतिदिन एक article अवश्य publish करें। क्योंकि गूगल उन ब्लॉग या वेबसाइट को अधिक प्राथमिकता देता है जो ब्लॉग या वेबसाइट regular update होते हैं।

2 – High Quality Content लिखें

दोस्तों Successful ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने वेबसाइट पर high quality content पब्लिश करने होंगे। high quality content का मतलब होता है आप article अच्छी तरह से लिखें। अगर आप कोई article लिख रहे हैं तो आपको पूरी कोशिश करना है कि आप इस article में पूरी knowledge देने की कोशिश करें। आपको अपने article में सिर्फ और सिर्फ article के related ही जानकारी देनी है।

3 – Lengthy आर्टिकल लिखें

गूगल में समय-समय पर update आते रहते हैं। इसीलिए हमें गूगल algorithm को फॉलो करके ब्लॉगिंग करना चाहिए। एक research के अनुसार मालूम हुआ है कि गूगल उन्हीं article को ज्यादा महत्व देता है जिस article की length अधिक होती है। अगर आप अपने ब्लॉग के article को 1000 words से ऊपर लिखते हैं तो आपके article को गूगल के सर्च इंजन में rank होने के chance बहुत अधिक बढ़ जाते हैं।

यहां पर आपको एक बात का अवश्य ध्यान देना है। आप article को लंबा लिखने के चक्कर में उस article में बेमतलब की बकवास बातें मत लिखें। क्योंकि ऐसा करने से आपके regular user पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है । और आप पर जो regular user होगा वह धीरे धीरे से आपके ब्लॉग पर आना बंद कर देगा।

4 – Trending Topic पर फोकस करें

जी हां दोस्तों आज के टाइम में अधिकतर ब्लॉगर success ना होने का सबसे बड़ा कारण यही है कि वह trending टॉपिक पर वर्क नहीं करते हैं। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को जल्दी से popular और success करना चाहते हैं । तो आप अपने ब्लॉग पर trending topic पर वर्क स्टार्ट करें। क्योंकि trending topic पर traffic आने का चांस बहुत अधिक होता है।

5 – ब्लॉग को Seo Friendly बनाएं

सबसे पहले आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को Seo Friendly बनाएं। आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पहले अच्छे से customize करके design करें । आप अपने ब्लॉग को जितना clean और simple रखेंगे user आपके ब्लॉग वेबसाइट पर उतने ही ज्यादा attract होंगे। और गूगल ऐसी वेबसाइटों को ज्यादा preference देता है।

आप अपनी वेबसाइट को mobile friendly design करें। क्योंकि आज के time में 90% ट्रैफिक मोबाइल से ही आता है। इसलिए आप अपनी वेबसाइट को एक तरह से design करें की वेबसाइट मोबाइल पर आसानी से ओपन हो जाए। आपको अपने वेबसाइट पर mobile friendly theme का इस्तेमाल करना चाहिए।

6 – Blog का Seo अवश्य करें

अगर आप ब्लॉगिंग में success होना चाहते हैं और आप successful ब्लॉगर बनना चाहते हैं तो आपको Seo बारे में knowledge होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपको Seo के बारे में knowledge नहीं है तो आप ब्लॉगिंग में कभी भी success नहीं हो पाएंगे। क्योंकि Seo ही एक ऐसा रास्ता है जिसकी मदद से हम अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर organic traffic ला सकते हैं।

इसीलिए पहले आप Seo के बारे में अच्छे से knowledge प्राप्त करें। अगर आपको Seo के बारे में अच्छे से जानकारी हो जाती है। तो आप बहुत ही आसानी से अपनी वेबसाइट पर गूगल के माध्यम से organic traffic ला सकते हैं। जिस ब्लॉगर को Seo के बारे में अच्छी knowledge हो जाती है। उसको ब्लॉगिंग में success होने से कोई नहीं रोक सकता है। Seo क्या है और Seo कैसे करें इसके बारे में हमने आपको पहले ही article के द्वारा बता चुके हैं।

आप अपने ब्लॉग का On Page Seo अच्छे से करें। क्योंकि On Page Seo आपके आर्टिकल को गूगल के सर्च इंजन में rank कराने में बहुत help करता है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग का Off Page Seo भी करें। जिससे कि आप अपने ब्लॉग के आर्टिकल को आसानी से गूगल के सर्च इंजन Rank करा सकते हैं।

7 – हाई क्वालिटी Images का Used करें

ब्लॉगिंग में कहावत है Image आपके Content की जान होती है। अगर आप अपने article में high quality की image उपयोग करते हैं तो इससे आपके article Rank होने के चांस और अधिक बढ़ जाते हैं। इसके अलावा आप अपने image को गूगल के सर्च इंजन में Rank कराकर अच्छा traffic ला सकते हैं। इसके लिए आप अपनी image में keyword, Alt Tag, का प्रयोग अवश्य करें ।

आप अपने ब्लॉग में कभी भी copyright image का प्रयोग ना करें। इसका सबसे बड़ा खामियाजा आपके वेबसाइट के ranking पर पड़ता है। आपको पूरी कोशिश करना है कि आप image को खुद design करके अपने article में used करें। इससे आपका article और आपके blog की image दोनों गूगल के सर्च इंजन में Rank होंगी।

8 – Keyword Research करे

जी हां दोस्तों आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए keyword research बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए keyword research सीख गए तो आप बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर unlimited organic traffic ला सकते हैं। एक ब्लॉग या वेबसाइट को success होने में keyword research का बहुत ही महत्वपूर्ण roll होता है।

मार्केट में बहुत सारे फ्री keyword research tool उपलब्ध है। जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छे keyword research कर सकते हैं। आपको ऐसे keyword पर काम करना है जिन keyword की search volume कम हो। क्योंकि जब आप कम search volume keyword पर काम करते हैं तो इससे आपका article बहुत ही आसानी से सर्च इंजन में Rank हो जाता है।

9 – सोशल मीडिया वेबसाइट पर Promotion करें

सोशल मीडिया platform पर ब्लॉग traffic लाने का एक अच्छा माध्यम है। क्योंकि पूरी दुनिया का 80% लोग अपना अधिकतर time सोशल मीडिया platform पर व्यतीत करता है । आप इसी बात से खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया platform आपके वेबसाइट के लिए कितना benefit हो सकता है। अगर आपकी ब्लॉग वेबसाइट अभी new है और उस पर कोई organic traffic नहीं आता है। तो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सोशल मीडिया platform पर promote करके अच्छा traffic ला सकते हैं।

आज के time में अधिकतर ब्लॉगर अपनी वेबसाइट पर traffic लाने के लिए सोशल मीडिया platform का सहारा लेते हैं। आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर traffic लाने के लिए facebook, instagram, twitter जैसे बड़े सोशल मीडिया platform की मदद ले सकते हैं। क्योंकि यह ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट हैं जो केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया में सबसे अधिक used की जाती हैं।

10 – अच्छी Web Hosting Used करें

दोस्तों आपके वेबसाइट के लिए एक अच्छी web hosting का होना बहुत ही जरूरी है। अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए अच्छी web hosting इस्तेमाल नहीं करते हैं। तो इसका आपको बहुत बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि अच्छी web hosting आपकी वेब होस्टिंग की जान होती है। web hosting की वजह से आपकी वेबसाइट की speed अच्छी होती है।

आप जल्दबाजी में कोई ऐसी web hosting ना purchased करें जिसका server हरदम down रहता हो। क्योंकि गूगल ऐसी वेबसाइट को तवज्जो चाहता देता है जिन वेबसाइट की download speed बहुत अच्छी होती है। अगर आपकी वेबसाइट Slow open होती है तो गूगल आप की वेबसाइट कभी गूगल के सर्च इंजन में रैंक नहीं करेगा। इसलिए आप अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी web hosting server का चुनाव करें।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस article के माध्यम से successful ब्लॉगर कैसे बने इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी है। और इसके साथ में हमने आपको ब्लॉगिंग में success होने के टॉप 10 secret tips बताए हैं । अगर आप हमारे द्वारा बताए गए secret tips को फॉलो करते हैं। तो आपको ब्लॉगिंग में success होने से कोई नहीं रोक सकता है।

How Digital Marketing Course Help to Become Successful Blog

To become a successful blogger in today’s world, you have to have an in-depth knowledge in various digital marketing tools and how to use them to grow your blog. This digital marketing course for bloggers is created by experienced bloggers to help you acquire the required knowledge to be able to promote your content efficiently, improve your blog’s organic traffic, dominate your niche with killer content, generate leads using social media, sell products using affiliate links and much more. This course is filled with helpful tips to help you grow your digital empire. It’s everything a blogger needs to know, from how to set up your blog from scratch to affiliate marketing, SEO, and social media.