Quick Helpline : +91-9782860519

खुद से Digital Marketing कैसे सीखें Free में

खुद से Digital Marketing कैसे सीखें Free में

Infonic Solutions April 23, 2021
क्या खुद से डिजिटल मार्केटिंग सीखी जा सकती है

Digital Marketing सीखने के लिए बहुत दिनों से सोच रहे हो, पर confused हो की क्या कोई coaching institute join करना पड़ेगा या digital marketing खुद से भी learn कर सकते है । खुद से digital marketing सीखने और Institute से सीखने में क्या difference है

Kya Khud Se Digital Marketing Seekhi Ja Sakti Hai / Can i learn digital marketing without joining institute

आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनके पास Digital Marketing सीखने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में यह लोग जानना चाहते हैं कि क्या हम फ्री में  Digital Marketing सिख सकते हैं। तो आपकी जानकारी के लिए बता दो कि जी हां आप Digital Marketing बिल्कुल फ्री में सीख सकते हैं। ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे Platform उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप फ्री में Digital Marketing सीख सकते हैं।

इसके अलावा लोगों के मन में एक और क्वेश्चन आता है कि क्या खुद से  Digital Marketing सीखी जा सकती है। इस question का भी आपको answer देते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके अंदर सीखने की काबिलियत है तो आप Digital Marketing को खुद से सीख सकते हैं। आज के Time में ऐसे बहुत सारे influencer और blogger मौजूद हैं जो Digital Marketing को खुद से सीख कर आज के Time में हर महीने लाखों रुपए कमाते हैं।

Digital Marketing एक ऐसा Platform है, जिसे सीख कर आप हर महीने बहुत ही आसानी से ₹30000 से लेकर ₹50000 तक हर महीने कमा सकते हैं। अगर आप भी Digital Marketing सीख कर हर महीने अच्छी Income कमाना चाहते हैं तो आप इस Article को अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि हम आपको इस article के माध्यम से फ्री में Digital Marketing कैसे सीखे और क्या खुद से Digital Marketing सीखी जा सकती है इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी संक्षेप में देंगे।

फ्री में Digital Marketing कैसे सीखे? Self Learning

दोस्तों आज के Time में हर कोई Digital Marketing सीखना चाहता है। दोस्तों यह आपके लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है कि आज के Time में ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे Platform उपलब्ध हैं। जहां से आप फ्री में Digital Marketing Course कर सकते हैं। इन platform की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको एक भी पैसे खर्च करने की कोई आवश्यकता नहीं है। और आपको यहां पर Digital Marketing की शुरुआत से लेकर आखिरी तक की पूरी जानकारी सिखाई जाती है।

क्या खुद से Digital Marketing सीखी जा सकती है?

बहुत सारे लोगों के मन में सवाल होता है कि क्या हम खुद से Digital Marketing सीख सकते हैं। जी हां दोस्तों अगर आपके अंदर सीखने का हुनर है तो आप Digital Marketing को खुद से सीख सकते हैं। हम आपको इस article के माध्यम से कुछ ऐसे platform के बारे में जानकारी देंगे जिनकी मदद से आप घर बैठे फ्री में Digital Marketing खुद से सीख सकते हैं।

4 बेस्ट फ्री ऑनलाइन Digital Marketing कोर्स

अगर आप फ्री में Digital Marketing करने की सोच रहे हैं। आइए अब हम आपको इस article के माध्यम से 4 बेस्ट फ्री ऑनलाइन डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के बारे में बताने जा रहा हूं। आप घर बैठे इन ऑनलाइन Digital Marketing कोर्स की मदद से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग Course सीख सकते हैं।

1 – Hubspot

Hubspot एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर आप फ्री में Digital Marketing कोर्स सीख सकते हैं। यह एक ऑनलाइन ई लर्निंग platform है जहां पर आपको फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का मौका दिया जाता है। इस प्लेटफार्म पर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपनी skill को improve कर सकते हैं। फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीखने का यह एक बहुत ही अच्छा  है।

यहां पर आपको Digital Marketing सीखने के लिए बहुत सारे modules मिलते हैं। इस प्लेटफार्म में आपको social media, search engine optimization, Paid Ads, Email Marketing, Lead Generation, Content Marketing  जैसे अलग-अलग सीखने के लिए Module दिए जाते हैं। यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए 96 वीडियो मिलते हैं। इसके अलावा यहां पर आपको और भी बहुत सारे सीखने के लिए Module दिए जाते हैं।

अगर हम इस कोर्स की Benefit के बारे में बात करें तो यहां पर आपको बेसिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स भी सिखाया जाता है। इसके अलावा यहां पर आपको बेसिक सोशल मीडिया मार्केटिंग के अलावा advance Seo कोर्स फ्री में सीखने के लिए दिया जाता है। सभी कोर्स सीखने के बाद यहां पर आपको एक certificate भी मिलता है।

2 – YouTube

दोस्तों आज के टाइम में YouTube के बारे में सभी लोग जानते हैं। अगर आप फ्री में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखना चाहते हैं तो इसके लिए YouTube पर एक अच्छा प्लेटफार्म है। YouTube पर ऐसे बहुत सारे Channel उपलब्ध है जो आपको फ्री में Digital Marketing कोर्स कराते हैं। आपके जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि YouTube पर डिजिटल मार्केटिंग के Related बहुत सारे Channel उपलब्ध है।

 

अगर आपके अंदर डिजिटल मार्केटिंग सीखने का जुनून है। तो आप बहुत ही आसानी से इन YouTube चैनल की मदद से डिजिटल मार्केटिंग free में सीख सकते हैं। यूट्यूब पर आपको Beginners से लेकर advance level तक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स सीखने का मौका मिलता है।

3 – Google – Digital Unlock

दोस्तों यह बात बहुत ही कम लोगों को मालूम है कि google भी अपने users को डिजिटल मार्केटिंग सिखाने के लिए digital unlock  प्लेटफॉर्म बनाया है। digital unlock प्लेटफॉर्म से फ्री में डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने डिजिटल मार्केटिंग knowledge को improve कर सकते हैं। यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए अलग-अलग modules कोर्स उपलब्ध है। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से Digital Marketing कोर्स सीख सकते हैं।

डिजिटल unlock platform आपको basic SEO , social media, content marketing के अलावा आपको online business promotion का भी कोर्स करने का मौका दिया जाता है। अगर हम डिजिटल Unlock प्लेटफार्म में course की बात करें तो यहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग सीखने के लिए 25 कोर्स फ्री में मिलते हैं । इस कोर्स को सीखने के लिए कुल आपको 178 घंटे का टाइम देना पड़ता है।

4 – Emarketing Institute

अगर आप फ्री में Complete Digital Marketing कोर्स सीखना चाहते हैं तो आपके लिए ई मार्केटिंग Institute एक अच्छा प्लेटफार्म है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म में जहां पर आपको Digital Marketing सीखने के लिए फ्री PDF फाइल मिलती हैं। इन सभी ई बुक में पूरी जानकारी बहुत ही विस्तार से दी गई है। यह एक ऐसा Platform है जहां पर आपको डिजिटल मार्केटिंग वीडियो में ना देकर PDF के माध्यम से Digital Marketing Course कराया जाता है।

Digital Marketing सीखने के लिए आप इन सभी PDF को डाउनलोड करके आप आसानी से Digital Marketing सीख सकते हैं। इन PDF फाइल में आपको सभी जानकारी बहुत ही विस्तार से दी गई है। जिससे कि आप Digital Marketing को step by step सीख सकते हैं। यकीन मानिए दोस्त आप इन Digital Marketing PDF File को पढ़कर बहुत ही गहराई में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों अगर आप फ्री में Digital Marketing सीखना चाहते हैं। तो आपके लिए हमने आपको इस article के माध्यम से फ्री में Digital Marketing कैसे सीखे के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी है। इसके अलावा हमने आपको Digital Marketing सीखने के लिए 4 बेहतरीन platform के बारे में भी जानकारी दी है।

आप हमारे द्वारा बताए गए इन चार Platform की मदद से Digital Marketing Course घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो आप इस article को अपने दोस्तों Whatsapp group , instagram, twitter और facebook पर शेयर अवश्य करें। इसके अलावा अगर आप Digital Marketing के Related और Information पाना चाहते हैं तो आप हमारी इस वेबसाइट को Bookmark अवश्य करें धन्यवाद।

Explore Digital Marketing in One Course

Learning digital marketing is hard and takes a long time. Infonic know how it feels to learn digital marketing by yourself. It’s frustrating, you don’t get the results you want and no one helps you with your questions. You can spend years of learning everything about online business or you can Start our Digital Marketing Training today and be done in 3 months! Our training will teach you all the necessary skills for success in Internet Marketing, SEO, PPC, Email Marketing etc. With this training we guarantee that after finishing our program students will be able to start their own profitable online businesses on their own terms.