आज के समय में बहुत सारे लोग घर बैठे online paise kamane का तरीका ढूंढते रहते हैं। आप सभी ने Internet used करते समय Google के बारे में तो सुना ही होगा बहुत सारे लोग घर बैठे google से पैसे कैसे कमाए ऐसा इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं। बहुत सारी जगहों पर उन्हें अलग-अलग प्रकार की जानकारियां भी मिलती हैं, लेकिन वहाँ उनके सवालों का सही जवाब नहीं मिलता है|
आपकी जानकारी के लिए बता दें google, search engine होने के साथ साथ आपको income करने के लिए कई tools provide करता है जिसके जरिए आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं। Google से कमाई करने के लिए आपके पास एक अच्छा सा smartphone और internet connection होना चाहिए क्योंकि सारे काम online किए जाते हैं।
आपने इससे पहले Google से पैसे कमाने के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन आपके मन में यह संदेह होगा कि क्या Google से पैसे कमाए जा सकते हैं। इसका जवाब हां है क्योंकि आज के समय में Google एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां पर कमाई के कई सारे विकल्प मौजूद हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको Google से पैसे कैसे कमाए और Google से पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं। यदि आप भी घर बैठे Google के जरिए ऑनलाइन कमाई करना चाहते हैं तो इस Article को पूरा पढ़ें।
इन दिनों बहुत सारे लोग Blogging करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। इसके लिए आपको Blogger.com पर जाकर खुद का एक Blog बनाना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Blogger.com यह Google द्वारा वेबसाइट बनाने के लिए चलाई जा रही एक service है। वेबसाइट तैयार हो जाने के बाद उस पर informative पोस्ट लिखना शुरु कर दें।
किसी भी ब्लॉग पर पोस्ट लिखते समय हमेशा SEO का विशेष ध्यान दें। यदि आपने अपने पोस्ट को SEO के अनुसार लिखा है तो वह Google पर जल्दी Rank करेगा। इसके बाद आप अपने ब्लॉग को Google adsense में Approve कराएं और Approval मिल जाने के बाद उसमें Ads लगाएं। अब आप blogger के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
अपने ब्लॉग को Search Engine पर Rank कराने के लिए आपको सबसे बड़ी बात यह ध्यान में रखनी होगी कि आप उसमें जो भी Content लिखे वह कही से copied ना हो क्योंकि इससे आपका ऐडसेंस अकाउंट ब्लॉक हो सकता है और साथ ही साथ Search Engine में Ranking भी गिर सकती है। इसीलिए हमेशा Uniq Article लिखें ताकि वह Search Engine पर Rank हो सके। Search Engine पर मिलने के बाद बहुत सारे Visitor आपके Blog पर visit करेंगे और वे आपके द्वारा लगाए गए Ads पर भी क्लिक करेंगे, इससे आप की अच्छी खासी income हो सकती है। आप यहां पर क्लिक करके ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में जान सकते है।
youtube यह Google का ही प्रोडक्ट है और यूट्यूब पर वीडियो बना कर भी आप google से बहुत पैसे कमा सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में अच्छी जानकारी, बोलने और वीडियो बनाने एवं उसे अच्छी तरह से Edit करने की कला है तो आप YouTube के जरिए अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। आज के समय में बहुत सारे लोग YouTube पर वीडियो डालकर अच्छी खासी earning कर रहे हैं। यदि आप भी YouTube के जरिए कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिस भी क्षेत्र में अच्छी जानकारी है उससे संबंधित एक YouTube चैनल बनाना पड़ेगा और उसमें अच्छी-अच्छी Videos डालनी पड़ेगी।
जब भी आपके YouTube चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे Watch Time हो जाएगा तो आपका चैनल Google adsense के लिए eligible हो जाएगा। इसके बाद आप अपने चैनल को Google adsense में Approve करा सकते हैं। Google ऐडसेंस में Approval मिल जाने के बाद आपके YouTube वीडियो में Automatic Ads दिखाई देने लगेंगे। आप के वीडियो पर जितने ही अधिक views आएंगे उतने ही अधिक लोग उस ads को देख पाएंगे।
इसी अनुसार Google आपको पेमेंट करता है। Google Adsense अकाउंट में $100 से अधिक हो जाने पर आप उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। यदि आपका YouTube चैनल अधिक पॉपुलर हो गया और आपके Videos पर अच्छे खासे Views आने लगे तो आप इतनी कमाई कर सकते हैं जितनी आपको कोई सरकारी नौकरी में नहीं मिलेगा।
जैसा कि हमने आपको ऊपर ही बताया कि Google Adsense के जरिए आप blogging और YouTube दोनों क्षेत्र में income कर सकते हैं। अब आपके मन में यह प्रश्न आता होगा कि आखिर यह Google Adsense क्या है और Google Adsense से कमाई के लिए क्या करना पड़ता है। दरअसल Google Adsense यह Publishers के लिए बनाया गया है। यदि आपके पास कोई वेबसाइट ब्लॉग या YouTube चैनल है तो फिर आप Google Adsense की सर्विस का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।
यदि आप जानना चाहते हैं कि Google Adsense में अकाउंट कैसे बनाते हैं और Google Adsense में कैसे मिलता है। Google ऐडसेंस अकाउंट बनाने के लिए आपको एक ईमेल आईडी की जरूरत पड़ेगी आप उस Email ID के जरिए Google Adsense अकाउंट बना सकते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google Adsense ने वेबसाइट/ब्लॉग या YouTube चैनल के लिए कुछ Eligibility रखी है, यदि आपके वेबसाइट/ब्लॉग या YouTube चैनल इसके लिए Eligible है तभी उन्हें Approval मिल पाता है।
यदि आप की वेबसाइट blogger.com पर बनी हुई है तो जब भी आपकी वेबसाइट Google Adsense के लिए Eligible हो जाती है तो उसके Dashboard में Sign Up का ऑप्शन खुद से आ जाता है। इसके अलावा YouTube चैनल के Approval के लिए हमने आपको दूसरे प्वॉइंट में ही जानकारी दे दी है।
Read – Blogging Me success Kaise paye/ Successful Blogger kaise Bane
यदि आप android smartphone user हो तो Google Play Store के बारे में जरुर जानते होंगे। दरअसल Google Play Store पर कई सारे चर्चित Android Application मौजूद होते हैं जहां से आप अपने Android स्मार्टफोन के लिए अपना पसंदीदा Application डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Google प्ले स्टोर पर जितने भी App मौजूद हैं वह सभी Google द्वारा नहीं बनाया गए हैं। इन ऐप को कई अलग-अलग Publishers यह Google Play Store पर पब्लिश करते हैं और इसके बदले अच्छा पैसा कमाते हैं।
आप Google Play Store पर अपना खुद का Android Apps बनाकर पब्लिश कर सकते हैं और उसके बदले अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप खुद से Android Apps नहीं बना सकते तो किसी App Developer से संपर्क करें और उन्हें अपना आईडिया बताएँ। ऐप्प तैयार हो जाने के बाद उसे Google Play Store पर पब्लिश कर दें।
Google Play Store पर App पब्लिश करने के लिए $25 का पेमेंट करना पड़ता है। इसके बाद अपने ऐप की डाउनलोडिंग बढ़ाने के लिए उसे Google Play Store पर कुछ पैसे खर्च करके Promote कर सकते हैं। आपके app में जितने ही अधिक downloads होंगे आप उतना ही अधिक पैसा earn सकते हैं।
Read – Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए
आप Admob के जरिए पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास खुद का Android Apps होना जरूरी है। यदि आपने अपना खुद का Android Apps डेवलप कर लिया है तो उसे Monetize करवाने के लिए Admob अकाउंट में Approval की जरूरत पड़ती है। किसी भी Android App में Ads दिखाने के लिए Admob अकॉउंट बहुत ही जरूरी है। Admob अकाउंट से पैसे कमाने के लिए और अपने ऐप को Monetize कराने के लिए आपको कुछ Steps Follow करने पड़ेंगे जिसके बारे में हम नीचे बताने जा रहे हैं:
हालांकि Google की ऐसी और भी सर्विस है जिनकी जरिए आप पैसे कमा सकते हैं, जैसे Google Task Mate, Google Opinion Rewards, आदि। लेकिन इन सभी ऐप से आप इतनी कमाई नहीं कर सकते हैं जिससे आपका और आपके परिवार का खर्च अच्छी तरीके से चल सके। लेकिन हमारे द्वारा ऊपर बताए गए इन 5 सर्विस के जरिए सबसे अधिक कमाई की जाती है।
ऊपर दिए गए सभी services का उपयोग करके आप इतनी कमाई कर सकते हैं जितनी कि किसी सरकारी नौकरी में नहीं मिलता है। भारत में ही नहीं बल्कि पूरे दुनिया भर में Google से पैसे कमाने के मामले में यही 5 सर्विस सबसे अधिक popular हैं। इसीलिए यदि आप Google के जरिए अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं और अपना करियर अच्छा बनाना चाहते हैं तो Google द्वारा चलाई जा रही इन 5 सर्विस प्लेटफॉर्म को जरूर Use करें।
Many people are struggling to earn money online. They don’t know how to use digital marketing tools effectively. Earning money is not hard when you know what you’re doing, and Infonic Digital Marketing Training will teach you everything that you need to know about digital marketing so that you can start earning more income from your website or blog. It also goes into detail on some advanced strategies like affiliate marketing and using paid advertising for maximum results.
If you are a dental professional, then you have likely been in the situation where you are attempting to promote your hospital. When it comes to marketing, there are many…
Read More »आज के समय में बहुत सारे लोग घर बैठे online paise kamane का तरीका ढूंढते रहते हैं। आप सभी ने Internet used करते समय Google के बारे में तो सुना…
Read More »