Quick Helpline : +91-9782860519

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएँ? ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएँ? ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके

Priyank Dadhich April 18, 2021
ghar-baithe-paise-kaise-kamaye

घर बैठे ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएँ? ऑनलाइन पैसा कमाने के 5 तरीके – corona virus के बढ़ते खतरे को देखते हुए आजकल सभी लोग घर बैठे काम कर रहे हैं या घर बैठे कोई काम करने की सोच रहे हैं। आजकल internet पर ऐसे बहुत सारे विकल्प मोजूद हैं, जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में बहुत सारे लोग घर बैठे internet के जरिए अपने ज्ञान का प्रयोग करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक क्षेत्र में प्रतिभा की आवश्यकता पड़ती है। यदि आपके पास किसी क्षेत्र में विशेष knowledge नहीं है तो भी आप internet के जरिए ही knowledge प्राप्त कर सकते हैं और online money making सकते हैं।

आज के समय में ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा साधन content writing और blogging है । बहुत सारे लोग freelancer के रूप में कई ब्लॉगिंग साइटों के लिए काम कर रहे हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। आप चाहे तो खुद से भी अपना ब्लॉग शुरू करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको बस internet के थोड़े से knowledge की आवश्यकता पड़ेगी। आपको जिस भी क्षेत्र के बारे में अच्छी खासी जानकारी है आप उससे related ब्लॉग आप शुरू कर सकते हैं।

घर बैठे पैसा कमाने के 5 तरीके:

आजकल internet पर ऐसे बहुत सारे साधन मौजूद है जिसकी मदद से आप घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। आपको जिस भी क्षेत्र के बारे में अच्छी तरीके से knowledge प्राप्त है, उसका use करके आप ghar se kaam karke paise कमा सकते हैं। यदि आपको किसी विशेष क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है तो भी आप internet पर मौजूद जानकारी को लेकर काम शुरू कर सकते हैं । नीचे हम आपको घर बैठे पैसा कमाने के पास आसान तरीके बताने जा रहे हैं।

1.ब्लॉगिंग:

Internet से पैसा कमाने का सबसे चर्चित तरीका ब्लॉगिंग है। आप लोग भी ब्लॉगिंग के जरिए बड़ी आसानी से अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके अंदर कड़ी मेहनत करने की क्षमता होनी चाहिए और साथ ही धैर्य भी होना चाहिए। ब्लॉगिंग के क्षेत्र में success होना कोई आसान काम नहीं है लेकिन यदि आपके अंदर किसी विशेष topic पर अच्छी जानकारी है और आपके पास लिखने की अच्छी skill है तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आसानी से success हो सकते हैं।

आप technology, cooking, business, education इत्यादि किसी भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं और blog se paisse kama sakte hai | किसी भी ब्लॉग को जल्दी success बनाने के लिए उस पर regular पोस्ट update करना बहुत ही जरूरी है, साथ ही साथ अच्छा content भी देना जरूरी है ताकि यदि कोई visitor आपके ब्लॉग पर visit करे तो उसे निराशा न हो।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तीन तरीके हैं, जिसके बारे में हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं:

Advertising:  Internet पर ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन advertising प्लेटफार्म मौजूद हैं, जिस पर आप अपने ब्लॉग को approve कराकर उनके ads को अपने ब्लॉग पर दिखा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। google adsense, Media.net, infolinks इत्यादि advertising प्लेटफॉर्म सबसे अधिक चर्चित हैं।

Affiliate Marketing:  आजकल बहुत सारे प्रोडक्ट सेलिंग कंपनियां Affiliate Marketing शुरू कर चुकी है। इसके लिए सबसे पहले Affiliate Marketing वाली कंपनी के वेबसाइट पर जाकर अपना account बनाएँ। यदि आप चाहें तो किसी भी प्रोडक्ट के बारे में ब्लॉग लिख कर उसको ऑनलाइन खरीदने की लिंक अपने ब्लॉग पोस्ट में provide कर सकते हैं यदि आपके ब्लॉग पोस्ट में दी गई लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति उस ऑनलाइन प्रोडक्ट को खरीदना है तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत Commission मिल जाता है। Affiliate marketing के जरिए बहुत सारे ब्लॉगर आज के समय में अच्छा-खासा पैसा कमा रहे हैं। Flipkart, Amzon जैसी E-Commerce वेबसाइटें affiliate marketing की सर्विस provide करा रहीं हैं।

Sponserd Post:  जब आपका ब्लॉग थोड़ा अधिक चर्चित हो जाता है तो बहुत सारी छोटी-बड़ी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट के Review के लिए कहती हैं और इसके बदले वह आपको अच्छा खासा पैसा भी payment करती हैं। आपको उनके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी और उससे related ब्लॉग पोस्ट लिखना होगा।

2. Youtube से पैसे कैसे कमाएँ?

आज के समय में लगभग सभी user youtube का प्रयोग जरूर करते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि youtube दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी पॉपुलर वेबसाइट है। youtube ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया है, जिसके जरिए आप वीडियो बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। दुनिया के बहुत सारे लोग youtube पर वीडियो बनाकर लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं। youtube पर वीडियो बनाने के लिए आपके पास किसी विशेष क्षेत्र में knowledge होनी चाहिए इसके अलावा आपके पास किसी भी चीज को present करने की skill भी होनी चाहिए। किसी भी वीडियो को बनाने के लिए आपके पास बोलने की skill का होना बहुत ही जरूरी है।

आप youtube पर तीन तरीके से पैसे कमा सकते हैं:

Google Adsense :  यदि youtube पर आपके 1000 followers complete हो चुके हैं और साथ ही साथ आपके वीडियो को 4000 घंटे से अधिक देखा जा चुका है तो आप गूगल ऐडसेंस में apply करने के लिए eligible हो जाते हैं। इसके बाद आप के वीडियो पर गूगल ऐडसेंस द्वारा ads दिखाया जाता है जिसके बदले आपके ऐडसेंस अकाउंट में पैसे credit किए जाते हैं। आपके youtube वीडियो पर जितने ही अधिक views और watch time आएंगे आप उतना ही अधिक पैसा कमा सकते हैं।

Sponsored Video:  यदि आपका youtube channel पॉपुलर हो चुका है तो बहुत सारी E-Commerce साइटें आपसे अपने प्रोडक्ट के Review के लिए ऑफर करती हैं आप उनके प्रोडक्ट से related वीडियो बनाकर भी उनसे पैसे ले सकते हैं । यहां पर आप दो प्रकार से कमाई कर सकते हैं पहला कि आप जिस कंपनी के प्रोडक्ट की Review कर रहे हैं उससे पैसे लेकर और दूसरा गूगल ऐडसेंस द्वारा।

Affiliate Marketing:  Amazon या Flipkart जैसी बड़ी ऑनलाइन E-Commerce कंपनियां Affiliate Marketing की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। आप Affiliate मार्केट में अकाउंट बनाने के बाद उनके किसी भी प्रोडक्ट से related वीडियो बना सकते हैं और उसके खरीदने की लिंक description  बॉक्स में दे सकते हैं। यदि कोई वीडियो देखने वाला व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके वह प्रोडक्ट खरीदना है तो इसके बदले आपको कुछ Commission मिल जाएगा। बहुत सारे लोग ऐसा काम करके youtube se earning kar रहे हैं।

3. Freelancer के रूप में पैसे कैसे कमाएँ?

आज के समय में freelancer के रूप में पैसे कमाना बहुत ही आसान है। बहुत सारे लोग अलग-अलग ब्लॉग या वेबसाइट के लिए घर बैठे content writing करते हैं और उसके बदले अच्छा पैसा पाते हैं। इतना ही नहीं ऐसी बहुत सारी साइटें हैं जिन पर आप अपने skill का प्रयोग करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आपके पास internet से related जानकारी जैसे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन, सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन, कोडिंग, वेब डिजाइनिंग, लिंक बिल्डिंग, लोगो डिजाइनिंग इत्यादि के बारे में अच्छी खासी जानकारी है तो आप ऑनलाइन freelancer के रूप में काम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। भारत में freelancer के लिए Fiverr एक अच्छी वेबसाइट है जहां से आप किसी भी काम को उठा सकते हैं और उसके बदले पैसे कमा सकते हैं।

4. ऑनलाइन प्रोडक्ट selling se पैसे कैसे कमाएँ?

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग का craze काफी बढ़ चुका है। amazon और flipkart जैसी बड़ी साइटों पर कई सारे merchant अपने सामानों को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं। यदि आप चाहें तो मार्केट से कोई सामान उठाकर उसको अधिक दाम पर बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको किसी E-Commerce साइट पर seller का अकाउंट बनाना होगा। इसके अलावा आपने देखा होगा कि किसी पापुलर E-Commerce साइट पर second-hand सामान मिलते हैं।

यदि आप चाहें तो अपने घर में पड़ी ऐसी सामान जिसको आप use न करते हो और वह दूसरे के काम आ सकता हो तो आप उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। किसी भी सामान को बेचते समय यह ध्यान दें कि उसकी कीमत उतनी ही रखें जितने में कोई व्यक्ति उसे खरीदने में संकोच न करे।

5. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएँ?

आजकल affiliate marketing ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे अच्छा जरिया बन चुका है। भारत में amazon, flipkart जैसी बड़ी E-Commerce कंपनियां Affiliate Marketing की सर्विस उपलब्ध कराती हैं। यदि आप चाहें तो उन साइटों पर मौजूद किसी भी प्रोडक्ट के लिंक को शेयर करके अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं। ध्यान रहे कि आपके द्वारा share किए गए लिंक पर क्लिक करके यदि कोई व्यक्ति प्रोडक्ट खरीदता है तो इसके बदले आपको commission मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसा कमाने के लिए क्या करें

Affiliate marketing के जरिए पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको affiliate marketing सर्विस उपलब्ध कराने वाली कंपनी की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर एक account बनाना होगा। इसके बाद आपको वहां पर किसी भी प्रोडक्ट की लिंक मिल जाएगी, जिसको आप अपने social media page, email या ब्लॉग पर share कर सकते हैं।

यदि उस लिंक पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति उस सामान को खरीदता है तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत commission मिलता है जो आपके affiliate account के wallet में add कर दिए जाते हैं। महीने के अंत में सभी पैसे जोड़कर आपके bank account में credit कर दिए जाते हैं।

Learn Digital Marketing to Grow Daily Earnings

You want to grow your business or career, but don’t know how. At Infonic institute you learn Digital Marketing we can help you get started with digital marketing so that you can start growing your business and career. We will show you the basics of SEO, PPC advertising, social media marketing and more! Infonic online courses are affordable and easy to follow making them a great option for anyone looking to learn digital marketing fast. Whether this is something new for you or if it’s something that has been on your mind for a while now we have the training available just for you.