Quick Helpline : +91-9782860519

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए / ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए / ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके

Infonic Solutions April 9, 2021
blogging-se-paise-kaise-kamaye

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए / ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 बेस्ट तरीके– Internet का used केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। Internet usrd बढ़ने के कारण लोगों के बीच पैसे कमाने के लिए ऐसे बहुत सारे नए प्लेटफार्म सामने आए हैं। जिनकी मदद से लोग घर बैठे बहुत ही आसानी से हर महीने लाखों रुपए कमा सकते हैं।

वैसे तो इस समय internet में बहुत सारे प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनकी मदद से ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं । जब हम internet से पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तो हमारे mind में ब्लॉगिंग का नाम सबसे पहले आता है। अगर कुछ समय पहले की बात करें तो internet पर ब्लॉगिंग का craze इतना अधिक नहीं था। पर जैसे-जैसे internet का used बढ़ता गया लोगों को ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी होती गई।

आज के टाइम में पूरी दुनिया में ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर हैं जो हर महीने ब्लॉगिंग करके लाखों रुपए कमाते हैं। अगर हम केवल इंडिया की बात करें तो पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच ब्लॉगिंग का बहुत अधिक craze देखा गया है। यहां तक कि लोग अब ब्लॉगिंग को ही अपना फैशन और कैरियर मान रहे हैं। अगर आप भी ब्लॉगिंग कर रहे हैं या फिर ब्लॉगिंग करने की सोच रहे हैं। और आपको नहीं मालूम है कि आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं। तो आइए अब हम आपको इस article के माध्यम से Blogging Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तो बहुत सारे तरीके होते हैं। पर हम आपको इस article के माध्यम से कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताएंगे । जिसका आप इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग से हर महीने अच्छी income कर सकते हैं।

1 – गूगल ऐडसेंस

अगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बात होती है तो सबसे पहले गूगल ऐडसेंस का ही नाम आता है। ब्लॉगिंग में 80% लोग पैसा कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस का used करते हैं। गूगल ऐडसेंस internet की दुनिया में advertising का बेताज बादशाह है। जो हमें अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस के advertising दिखाने के बदले में पैसे देता है। अगर आपके वेबसाइट पर हर महीने लाखों का ट्रैफिक आता है तो आप गूगल ऐडसेंस से हर महीने 40000 से ₹50000 बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं ।

अगर आप अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से monetize करके पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट को गूगल ऐडसेंस से Approval लेना होता है। क्योंकि आज के टाइम में गूगल ऐडसेंस बहुत ही कम वेबसाइट को ऐडसेंस approval देता है। अगर आपकी वेबसाइट पर अच्छा content है और आपके वेबसाइट पर प्रतिदिन अच्छा traffic आता है तो आप बहुत ही आसानी से गूगल ऐडसेंस का approval ले सकते हैं।

2 – एफिलिएट मार्केटिंग

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए affiliate marketing एक बहुत ही बेहतरीन प्लेटफार्म है। affiliate marketing एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां से आप हर महीने अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं। दोस्तों आप यकीन मानिए आज के टाइम में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो affiliate marketing के माध्यम से हर महीने 500000 से लेकर 1000000 रुपए तक बहुत ही आसानी से कमाते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट पर प्रतिदिन अच्छा ट्रैफिक आता है। तो आप affiliate marketing के माध्यम से बहुत ही आसानी से हर महीने अच्छी income कर सकते हैं। present time में ऐसी बहुत सारी affiliate marketing कंपनियां हैं। जिनके प्रोडक्ट को हम अपने वेबसाइट के माध्यम से Promote करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जब हम इन affiliate marketing कंपनियों के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट में Link करते हैं। और उस लिंक के द्वारा कोई user उस प्रोडक्ट को परचेज करता है तो उसके बदले में हमें commission मिलता है।

इस समय मार्केट में बहुत सारी पॉपुलर affiliate marketing कंपनियां उपलब्ध है। जिनमें से प्रमुख अमेजॉन एफिलिएट, फ्लिपकार्ट एफिलिएट, Bluehost एफिलिएट प्रमुख है। आप इन affiliate program के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के माध्यम से प्रमोट करके अच्छे income कर सकते हैं।

3 – E-book बेचकर

मार्केट में ऐसे बहुत सारे E-book उपलब्ध है जिन्हें आप अपने वेबसाइट की मदद से Sale करके हर महीने अच्छी income कर सकते हैं। अगर आपको किसी एक particular चीज पर जानकारी है। तो आप उस पर एक E-book लिखकर अपनी वेबसाइट के माध्यम से promote कर सकते हैं। मान लीजिए कि आपको ब्लॉगिंग के बारे में बहुत अच्छा knowledge है,और आप ब्लॉगिंग से हर महीने अच्छी इनकम करते हैं।

तो आप अपने ब्लॉगिंग के कैरियर के बारे में और ब्लॉगिंग के knowledge के बारे में एक e-book के माध्यम से लोगों के बीच अपनी जानकारी शेयर कर सकते हैं। आप अपनी ई बुक की जो price तक ना चाहे वह आप अपने information के हिसाब से रख सकते हैं। इसके अलावा आप जिन जिन टॉपिक पर ई बुक लिख सकते हैं जैसे कि internet मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए youtube से पैसे कैसे कमाए इत्यादि जैसे टॉपिक पर, आप ई बुक लिखकर अपने वेबसाइट के माध्यम से promote करके हर महीने एक अच्छी इनकम कर सकते हैं।

4 – स्पॉन्सर्ड पोस्ट ( Guest Post )

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का यह एक बहुत ही प्रमुख और बेहतरीन तरीका है। guest post से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। अगर आप अपनी वेबसाइट पर अच्छी मेहनत करते हैं। और आपकी वेबसाइट पर हर महीने लाखों का traffic आता है। तो आप guest post की मदद से हर महीने ₹20000 से लेकर ₹30000 तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं।

अगर आपकी वेबसाइट की DA और PA अच्छी है। और आपके व्यवसाय पर प्रतिदिन अच्छा ट्रैफिक आता है। तो लोग आपकी वेबसाइट पर अपना guest post publish करने के बदले में आपको एक अच्छी Price देते हैं। आप चाहे तो आप अपने वेबसाइट के ट्रैफिक के हिसाब से अपने guest post का price खुद निर्धारित कर सकते हैं। अगर आप की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो आप एक guest post का $20 से लेकर $50 तक चार्ज कर सकते हैं। guest post के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है। जिन लोगों को आप की वेबसाइट पर किस पोस्ट करना होता है वह आपसे खुद संपर्क करते हैं।

5 – Direct Advertisement के द्वारा

Direct advertisement भी ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है। जिस तरह से आप अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस के ads unit लगाकर दिखाते हैं। ऐसी बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो आपको अपने कंपनी प्रोडक्ट के बैनर को लगाने के बदले में आपको अच्छी रकम देते हैं।

अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट बहुत पॉपुलर है। तो बड़ी-बड़ी कंपनियां आपसे अपने प्रोडक्ट को promote करवाने के लिए आपसे खुद कांटेक्ट करती हैं । यह आपको निर्णय लेना है कि आप उन प्रोडक्ट को promote करवाने का क्या चार्ज लेते हैं। फिर भी आप एक प्रोडक्ट को promote करवाने charge बहुत ही आसानी से ₹5000 से लेकर ₹10000 तक ले सकते हैं।

ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है

आज के टाइम में जब कोई व्यक्ति ब्लॉगिंग करता है या फिर करने की सोचता है उसके मन में सबसे पहला question यही आता है कि वह ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकता है। आपकी जानकारी के हिसाब से बता दे की यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमाना चाहते हैं।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की कोई निश्चित सीमा नहीं है। ब्लॉगिंग में आप जितनी अधिक लगन और hardwork से काम करेंगे आप ब्लॉगिंग से ही उतनी ही अधिक income कर सकते हैं। इसलिए आप पैसे कमाने के बारे में न सोचे बल्कि आप अपनी वेबसाइट के काम करने पर अधिक focus करें। क्योंकि जैसी जैसी आपकी वेबसाइट पॉपुलर होती जाएगी और आपकी वेबसाइट पर जैसे-जैसे अधिक traffic आता जाएगा आपकी income भी उतनी ही तेजी से बढ़ती जाएगी।

निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस article के माध्यम से ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के पांच बेस्ट तरीके के बारे में आपको जानकारी दी है। इस article को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से समझ गए होंगे कि आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते हैं। अगर आपको यह article अच्छा लगा हो तो आप इस article को अपने दोस्तों whatsapp group, facebook group पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।

You Can Earn by blogging with Digital Marketing

You want to start earning money even before graduation. We all know that the world of digital marketing is very competitive, but with Infonic training you can get started without any experience and earn a full time income working from home!  With this Digital Marketing Training you will learn everything you need to know about affiliate marketing and be able to build your own product review website in as little as seven days. This is an online business model that works for beginners and experts alike.