Quick Helpline : +91-9782860519

Affiliate  Marketing  क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

Affiliate  Marketing  क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

Infonic Solutions April 20, 2021
Affiliate  Marketing  क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

Affiliate  Marketing  क्या है ? ये कैसे काम करता है और  affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए, इस article में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

Affiliate  Marketing  क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?

पहले के जमाने में मजदूरी या नौकरी दो ही ऐसे पैसे थे जिससे पैसे कमाए जा सकते थे। लेकिन technology के विकास के साथ आज के समय में पैसा कमाना बेहद आसान हो चुका है। आजकल इंटरनेट पर ऐसी बहुत सारी साइटें एवं सर्विसेज मौजूद हैं जिसका used करके घर बैठे अच्छी खासी कमाई की जा सकती है इनमें से एक जरिया है Affiliate  Marketing, आजकल Affiliate  Marketing  के जरिए कई लोग महीने के दस लाख रुपए से ऊपर तक की कमाई कर रहे हैं और अच्छा जीवन जी रहे हैं।

आपने commission शब्द तो सुना ही होगा। Affiliate  Marketing  में commission के आधार पर काम किया जाता है। जैसे ऑफलाइन बाजार में किसी सामान की बिक्री करवाने के लिए किसी व्यक्ति को रखना पड़ता था और उसे सामान की बिक्री पर कुछ commission देना पड़ता था। ठीक उसी तरह technology के विकास के साथ अब आप इसी काम को ऑनलाइन भी कर सकते हैं। 

आज के समय में आप Affiliate  Marketing  के जरिए किसी प्रोडक्ट को अपने सोशल मीडिया पेज, ब्लॉग या वेबसाइट इत्यादि पर promote कर सकते हैं। यदि कोई भी व्यक्ति आपके source लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो इसके बदले कंपनी आपको commission देती है। यदि आपके पास एक चर्चित ब्लॉग है तो आप Affiliate  Marketing  से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Affiliate  Marketing  क्या है? (What is Affiliate Marketing?)

समय के साथ Marketing  में भी कई तरह के नवीनीकरण हुए हैं। आज के समय में आप ऑनलाइन किसी भी प्रोडक्ट को promote करके और उसकी बिक्री करा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। Affiliate  Marketing  एक ऐसा तरीका है जिससे कोई भी व्यक्ति किसी सोशल मीडिया पेज, ब्लॉग या किसी अन्य वेबसाइट द्वारा किसी दूसरे कंपनी के प्रोडक्ट को promote करता है। 

उस प्रोडक्ट बिक्री पर उसे कंपनी द्वारा कुछ प्रतिशत commission दिया जाता है। Affiliate  Marketing  के जरिए आप किसी भी प्रोडक्ट को promote कर सकते हैं। अलग-अलग सर्विसेज की अलग-अलग साइटें Affiliate  Marketing  की सर्विस उपलब्ध कराती हैं। आज के समय में आप कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, web hosting इत्यादि सभी चीजों के लिए Affiliate  Marketing  कर सकते हैं।

Affiliate  Marketing  कैसे काम करती है? (How Affiliate Marketing Works?)

आज के समय में जब सारे काम ऑनलाइन हो चुके हैं तो इसी प्रक्रिया का हिस्सा बनते हुए बहुत सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन promote करना चाहती हैं। ऐसी कंपनियां अपना Affiliate program चलाती हैं। किसी ब्लॉग, वेबसाइट या बड़े सोशल मीडिया पेज को चलाने वाले व्यक्ति उस Affiliate program को join करती हैं तो Affiliate program चलाने वाली कंपनी उन्हें प्रोडक्ट के promotion के लिए एक सोर्स लिंक या बैनर provide करती है। 

यदि आपने सोशल मीडिया पेज पर प्रोडक्ट के promotion के लिए register किया है तो आप सोर्स लिंक को अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर कर सकते हैं। लेकिन यदि आप कोई ब्लॉग या वेबसाइट चलाते हैं और उसके जरिए प्रोडक्ट को promote करते हैं तो आप अपने वेबसाइट पर short code के जरिए बैनर लगा सकते हैं।

उस सोर्स लिंक या बैनर पर क्लिक करके कोई भी visitor आसानी से कम्पनी द्वारा बेचे जा रहे प्रोडक्ट को ऑनलाइन खरीद सकता है। जब कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो इसके बदले आपको कुछ प्रतिशत commission मिलता है। जब आप कोई Affiliate program ज्वाइन करते हैं तो commission के बारे में पहले से ही पूरी जानकारी दी गई रहती है कि किस प्रकार के प्रोडक्ट पर कितने प्रतिशत कमीशन दिए जाएंगे। कोई भी Affiliate program ज्वाइन करते समय आप हमेशा उसके terms and condition जरूर पढ़ें।

Affiliate  Marketing  से पैसे कैसे कमाएँ? (How to Earn Money From Affiliate Marketing? In Hindi )

Affiliate Marketing में आपको 1 लिंक मिलता है और अगर कोई यूजर उस लिंक के through कुछ सामान खरीदता है तो आपको commission मिलता है , अब question ये आता है की आप अपना लिंक लोगो तक कैसे पंहुचा सकते है और आपके लिंक पे क्लिक करवा करा कर ज्यादा से ज्यादा sell ला सकते है।

Affiliate products ko sell karne ke liye kya kare

  1. ब्लॉगिंग

यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो ब्लॉगिंग के जरिए Affiliate  Marketing  से अच्छा पैसा कमा सकते हैं। जैसे यदि आपको कोई प्रोडक्ट promote करना है और आप चाहते हैं कि उसको अधिक से अधिक लोग खरीदें तो सबसे पहले आपको यह ध्यान देना होगा कि आपके ब्लॉग पर अधिक से अधिक लोग visit करते हो।

ब्लॉगिंग के जरिए Affiliate  Marketing  से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप जिस प्रोडक्ट को promote करना चाहते हैं उसके बारे में एक अच्छा सा ब्लॉग पोस्ट लिखें और उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिंक अपने पोस्ट में provide करें। यदि आपने किसी प्रोडक्ट के ऊपर अच्छा article लिखा है तो जाहिर सी बात है कि उस पर जब visitor visit करेंगे तो उन्हें प्रोडक्ट की खूबियां पसंद आएगी और वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेंगे। इसके बदले आपको अच्छा खासा commission मिल जाएगा।

  1. यूट्यूब (Youtube)

Affiliate  Marketing  से पैसा कमाने के लिए youtube भी एक बहुत अच्छा जरिया है। प्रतिदिन करोड़ों लोग youtube पर वीडियो देखते हैं और बहुत सारे लोग आज के समय में youtube पर वीडियो बनाकर किसी प्रोडक्ट को promote करते हैं और उसके बदले अच्छा पैसा कमाते हैं। 

यदि आप भी youtube से Affiliate  Marketing  के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो किसी प्रोडक्ट से संबंधित एक अच्छा सा वीडियो तैयार करें और उस प्रोडक्ट को खरीदने की लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में provide करें। यदि आपकी वीडियो को बहुत सारे लोग देखते हैं और उन्हें आपकी वीडियो में बताए गए प्रोडक्ट की खूबियां पसंद आती है तो वह आपके डिस्क्रिप्शन बॉक्स में दी गई लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट को जरूर खरीदेंगे और इससे आपको commission मिलेगा।

  1. सोशल मीडिया नेटवर्क

सोशल मीडिया नेटवर्क भी Affiliate  Marketing  से पैसे कमाने का सबसे अच्छा जरिया माना जाता है। यदि आप कोई फेसबुक पेज, फेसबुक ग्रुप, व्हाट्सएप ग्रुप, टेलीग्राम ग्रुप या टेलीग्राम चैनल इत्यादि चलाते हैं तो आप इसमें अपने Affiliate  लिंक को शेयर कर सकते हैं। यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदता है तो इसके बदले Affiliate program चलाने वाली कंपनी आपको commission देती है। इस तरह से आप सोशल मीडिया के जरिए भी Affiliate  Marketing  करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

 निष्कर्ष

दोस्तों हमने आपको इस articlr के माध्यम से Affiliate  Marketing  क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएँ?  के बारे में पूरी जानकारी संक्षेप में दी है। आशा करता हूं कि आप इस article को पढ़ने के बाद Affiliate  Marketing  के related सभी जानकारी आपको अच्छे से प्राप्त हो गई होगी। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इस article को अपने दोस्तों व्हाट्सएप ग्रुप फेसबुक ग्रुप इंस्टाग्राम पर शेयर अवश्य करें धन्यवाद।

Join Digital Marketing Which Help earn Using Affiliating Marketing

Affiliating marketing is a great way to earn money online, but it’s hard to figure out which affiliate programs are the best. Join Digital Marketing Course Which Help earn Using Affiliating Marketing and you’ll learn how to promote products that people actually want and need. After taking Digital Marketing classes you can even start promoting your own products by following our step-by-step blueprint. No matter what type of product you’re looking for; we’ve got the perfect solution for you. We’ve created this guide so that anyone can make money with affiliate marketing regardless of their skill level or experience!