जब आप WordPress में वेबसाइट बनाते हो तो अक्सर आपको plugins use करने होते है, बहुत सरे ऐसे कॉमन plugins है जो किसी भी साइट के लिए important है, ये wordpress plugins परफॉरमेंस increase करने, साइट स्पीड बढ़ाने,on page seo के लिए और भी बहुत सारे काम करने के लिए use आते है इस आर्टिकल में हम Best WordPress plugin list an details आपको बताने वाले है तो आपको use करने ही चाहिए, इन प्लगिन्स को wordpress वेबसाइट में उसे करने के लिए recommend किया जाता है और आपको ये use करने ही चाहिए
आजकल internet पर वेबसाइट या ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं इनमें से wordpress का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। wordpress का इस्तेमाल इसलिए सबसे अधिक किया जाता है क्योंकि यह used करने में बेहद ही आसान है और इससे वेबसाइट या ब्लॉग की शुरुआत करने वाले लोगों को plugin के जरिए कई features को used करने में आसानी होती है।
जैसे यदि आप wordpress वेबसाइट को मोबाइल के लिए उपयुक्त बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने wordpress वेबसाइट में मोबाइल AMP Plugin को add कर सकते हैं। कोई भी plugin पहले से ही coding करके बनाई गई होती है जिसके बाद किसी भी वेबसाइट beginner को अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती है। आज के समय में कोई भी बेसिक जानकारी रखने वाला व्यक्ति wordpress पर आसानी से वेबसाइट बना सकता है और उसे आसानी से चलाकर search engine पर rank करा सकता है।
इस article में हम आपको wordpressके लिए 10 सबसे अच्छे plugin के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिन को यूज करके आप अपने wordpress वेबसाइट या ब्लॉग को अच्छा बना सकते हैं।
Jetpack wordpress द्वारा बनाया गया plugin है। इस plugin में आपको कई सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिससे आपको अपने वर्डप्रेस वेबसाइट पर कई plugin को install करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है। Jatpack Plugin के जरिए आप अपने वेबसाइट को सोशल मीडिया अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं जिससे यदि आप अपने वेबसाइट पर कोई पोस्ट अपडेट करते हैं तो उसका लिंक automatic ही आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर हो जाएगा।
इसके अलावा इस plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट को सर्च इंजन से भी जोड़ सकते हैं। जेटपैक का इस्तेमाल 5 मिलियन से भी अधिक लोग करते हैं। इस Plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट के आंकड़े और analytics देख सकते हैं। इसके अलावा आप Jatpack Plugin की मदद से सोशल मीडिया शेयर बटन जोड़ सकते हैं और related पोस्ट ऑप्शन को भी जोड़ सकते हैं।
यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉक को अच्छी तरह से SEO करना चाहते हैं तो yoast plugin सबसे अच्छा plugin है। इस plugin की मदद से आप अपने ब्लॉग के on page seo को बेहतर बना सकते हैं। इसके अलावा आप इस plugin की मदद से अपने ब्लॉग या वेबसाइट के होमपेज, कैटेगरी, टैग, पेज और आर्टिकल के टाइटल को सर्च इंजिन में सर्च के लिए बेहतर बना सकते हैं। इस plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल, yandex, bing सर्च इंजन से भी जोड़ सकते हैं।
आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग में Contact Us का पेज बना होता है। यदि आप भी अपने वेबसाइट में या ब्लॉग में Contact Us का पेज बनाना चाहते हैं तो आप इस plugin की मदद से contact form बना सकते हैं। इससे कोई भी व्यक्ति उस फॉर्म को भर कर आपसे contact कर पाएगा। इसमें नाम, ई-मेल एड्रेस और मैसेज भरने की सुविधा मिलती है।
यदि आप अपने वेबसाइट को online shopping site बनाना चाहते हैं तो WooCommerce plugin आपकी वेबसाइट को एक ई-कॉमर्स वेबसाइट में बदल सकता है। इस plugin में ऑनलाइन शॉपिंग के कई सारे features दिए गए हैं। यदि आप अपनी वेबसाइट को ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते हैं तो इस plugin का इस्तेमाल जरूर करें।
यदि आप अपने वेबसाइट को अपने मन मुताबिक डिजाइन देना चाहते हैं और अच्छा layout सेट करना चाहते हैं तो Elementor Page Builder plugin का इस्तेमाल जरूर करें इस plugin की मदद से आप अपने वेबसाइट को drag and drop फीचर के जरिए डिजाइन कर सकते हैं। इस plugin में पेज बिल्डिंग के बहुत सारे feature दिए गए हैं।
TinyMCE Advanved plugin के जरिए आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट के एडिटर को और भी ज्यादा advancr बना सकते हैं। यह प्लगइन आपके वर्डप्रेस एडिटर में दिए गए limited feature को और भी बढ़ा सकता है। प्लगइन के जरिए आप अपने वेबसाइट के text को बड़ा या छोटा कर सकते हैं और साथ ही साथ block और coloumn भी बना सकते हैं।
किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग के क्रश कर जाने के बाद यदि आपके पास उस वेबसाइट का बैकअप पहले से पड़ा हुआ है तो आप उसे आसानी से restore कर सकते हैं । इसके लिए Updraft Plus Backup लेकिन आपके बहुत ही काम आ सकता है। इस प्लगइन में आप किसी भी cloud स्टोरेज में बैकअप ले सकते हैं। यदि आप इस प्लगइन में बैकअप लेने टाइम सेट कर दे तो यह खुद से आपके वेबसाइट के database, plugin, themes इत्यादि का बैकअप लेकर अलग-अलग ज़िप फाइलों में आपके remote storage में सेव कर देता है।
Google site kit plugin गूगल द्वारा बनाया गया all-in-one प्लगइन है जिसकी मदद से आप अपने dashboard पर गूगल द्वारा वेबसाइटों के लिए दी जा रही सर्विसेज का एक साथ यूज कर सकते हैं। इसकी मदद से आप ऐडसेंस, google analytics, गूगल सर्च कंसोल इत्यादि सर्विसेज को एक साथ मैनेज कर सकते हैं। यह plugin आपके वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए सबसे अच्छा plugin है।
यदि आप अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन में रैंक कराना चाहते हैं और अच्छा traffic लाना चाहते हैं तो आपकी वेबसाइट का speed fast होना बहुत जरूरी है। यदि कोई visitor आपके वेबसाइट पर विजिट करता है और वह जल्दी open नहीं होती है तो वह visitor तुरंत ही बैक करके वापस चला जाता है। ऐसे में आपके वेबसाइट की रैंकिंग नीचे गिर सकती है। ऐसे समय में W3 Total Cache लॉगइन आपके वेबसाइट के Cache को क्लियर करती है और उसे fase loading बनाती है।
आज के समय में बहुत सारे लोग मोबाइल पर internet browsing करते हैं। यानी वे अपने मोबाइल फोन पर ही किसी भी वेबसाइट पर visit करते हैं। इसीलिए आपकी वेबसाइट का AMP सपोर्ट करना बहुत ही जरूरी है। इसके लिए आपको अपने वेबसाइट पर AMP supported theme लगाना भी बहुत जरूरी है साथ ही साथ AMP plugin का इस्तेमाल करना भी जरूरी है ताकि कोई भी मोबाइल used करने वाला visitor आपके वेबसाइट पर आसानी से visit कर सके और उसके मोबाइल फोन पर आपकी वेबसाइट का कोई भी ब्लॉग या पोस्ट आसानी से खुल सके।
दोस्तों हमने आपको इस article के माध्यम से वर्डप्रेस के लिए 10 सबसे अच्छे प्लगिन के बारे में जानकारी दीजिए। अगर आप अपनी वेबसाइट वर्डप्रेस पर बनाए हुए हैं या फिर बनाने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए हमारे द्वारा बताए गए वर्डप्रेस किए 10 plugins आपके वेबसाइट के लिए बहुत ही useful साबित होंगे।
आशा करता हूं कि दोस्तों आपको यह article अच्छा लगा होगा। अगर आपको यह article पसंद आया हो तो आप हम इस article को अपने दोस्तों whatsapp group, facebook group, पर शेयर अवश्य करें।
Learning digital marketing is hard and takes a long time. Infonic know how it feels to learn digital marketing by yourself. It’s frustrating, you don’t get the results you want and no one helps you with your questions. You can spend years of learning everything about online business or you can Start our Digital Marketing Training today and be done in 3 months! Our training will teach you all the necessary skills for success in Internet Marketing, SEO, PPC, Email Marketing etc. With this training we guarantee that after finishing our program students will be able to start their own profitable online businesses on their own terms.
If you are a dental professional, then you have likely been in the situation where you are attempting to promote your hospital. When it comes to marketing, there are many…
Read More »आज के समय में बहुत सारे लोग घर बैठे online paise kamane का तरीका ढूंढते रहते हैं। आप सभी ने Internet used करते समय Google के बारे में तो सुना…
Read More »